
Welcome to the various public welfare services run by Taptee Seva Samiti Gondia
हम जो हैं
Taptee Seva Samiti Gondiya is a non governmental and non profit registered charitable organization located in Gondia district, Maharashtra which uplifts its community irrespective of state, region, religion, caste, sect with the help of various charitable organizations and social workers. Our services include donating food to the relatives of patients in government hospitals, transplant of hands and feet for handicapped, providing clothes to handicapped women and girls, arranging pure drinking water, providing immunity booster and Kadukiraita in health services, providing necessary useful literature to patients under Sick Bed Bank, organizing camps by motivating for eye/blood donation, etc.

ताप्ती सेवा समिति
हमारी सेवाएँ
भोजन सेवा
शासकीय रुग्णआलय मे भर्ती मरीज़ के परिजनों हेतु दोपहर व संध्या मे बिना अवकाश शुद्ध सात्विक भोजन व पेयजल उपलब्ध कराना
परिधान सेवा
जरुरतमंद बालिका व महिलाओं हेतु कपड़े उपलब्ध कराना
दिव्यांग हाथ
जो बंधु अपने हाथ किसी कारण से खो चुके हैं उनके लिए उच्च गुणवत्ता के हाथ लगा कर देना य़ह हाथ लगाने के बाद लाभार्थी रोजमर्रा के सभी कार्य जैसे चम्मच पकड़ कर भोजन करना,बाईक चलाना,खाना बनाना,पेन पकड़कर लिखना आदि बड़ी सहजता व सरलता से कर सकते है
दिव्यांग पैर प्रत्यारोपण
जो बंधु अपने पैर किसी कारण से खो चुके हैं उनके पैर का नाप लेकर उन्हें उच्च गुणवत्ता के पैर प्रत्यारोपित करना य़ह पैर लगाने के बाद लाभार्थी रोजमर्रा के सभी कार्य जैसे बिना सहारे के चलना,सीढ़ियां चढ़ना, दौड़ना,कार व बाईक चलाना आदि बड़ी सहजता व सरलता से करते हुए अपना जीवन सामान्य रूप से बीता सकते हैं
सीक बेड सर्विस
मरीज़ को अल्प समय के लिए लगने वाला साहित्य जैसे पलंग, बैसाखी,व्हीलचेयर,कमोड चेयर, आक्सीजन मशीन आदी उपलब्ध कराना
द्रष्टि (जाते जाते नेत्र दान)
घर घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों को नेत्रदान के विषय मे जानकारी देना व उन्हें इस नेक कार्य हेतु प्रेरित कर करना
रक्तदान ज़नजाग्रति
ज़न समान्य को रक्त दान हेतु प्रोत्साहित कर रक्तदान शिविर का आयोजन करना
उद्देश्य ज़रुरत आधारित सेवा

आपकी मदद से, हमने यह हासिल किया
1 जुलाई 2021 से निरंतर
दोपहर भोजन
30 जुलाई 2018 से निरंतर
संध्या भोजन
परिधान सेवा
हाथ प्रत्यारोपण
पैर प्रत्यारोपण
सीक बेड सर्विस
अनुभव का वर्ष

समिति द्वारा किये गये सेवा कार्यों की झलक!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
शासकीय रुग्णालय मे भर्ती मरीज़ के परिजनों हेतु दोपहर व संध्या मे बिना अवकाश शुद्ध सात्विक भोजन व पेयजल उपलब्ध कराना
जन्मदिन,वैवाहिक वर्षगांठ,या पुण्यस्मृति के उपलक्ष्य में या सेवा भाव से 2100/- या अधिक की राशि देकर भोजन करा सकते है इसके अलावा सुखा अनाज,खाद्य तेल, फल,सब्जियां आदि भी दे सकते है सहयोग राशि या वस्तु की रसीद अवश्य प्राप्त करें
एक लाभार्थी के हाथ या पैर प्रत्यारोपण हेतु न्यूनतम 10000/- या, चार दिवसीय शिविर मे आवास व भोजन व्यवस्था मे सहयोग के अलावा न्यूनतम 5000/- का सहयोग कर सकते हैं । सहयोग राशि या वस्तु की रसीद अवश्य प्राप्त करे ।
2100/- या अधिक राशि के अलावा बैसाखी,व्हीलचेयर,कमोड चेयर, पलंग, आक्सीजन मशीन आदी मरीज़ के उपयोग की सामाग्री दे सकते है राशि या वस्तु की रसीद अवश्य प्राप्त करें
महिला व बालिका हेतु परिधान के लिए न्यूनतम 1000/- से सहयोग किया जा सकता है
सहयोग राशि या वस्तु की रसीद अवश्य प्राप्त करें
एक या अधिक लाभार्थी या चार दिवसीय शिविर हेतु सहयोग किया जा सकता है सहयोग राशि न्यूनतम 5000/- है इसके अलावा शिविर मे आवास व भोजन व्यवस्था मे भी सहयोग किया जा सकता है
सहयोग राशि या वस्तु की रसीद अवश्य प्राप्त करें
कर छुट
सहयोग राशी पर कर लाभ